मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं। इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।
0 Comments