Rose valley के जमाकर्ताओं को रुपए मिलेंगे वापस, ED ने 19 करोड़ 40 लाख रुपये दिए


कोलकाता :- रोजवैली के जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिलने वाला है। इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ED ने गुरुवार को एसेट डिस्पोजल कमेटी अर्थात संपत्ति निपटान समिति को 19 करोड़ 40 लाख रुपए का चेक सौंपा। इस तरह से देखा जाए तो रोजवैली में रुपए जमा करने वाले जमाकर्ताओं में अब एक नई उम्मीद जगी है और वे अब अपनी जमा पूंजी वापस मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 


सूत्रों के मुताबिक, रोज वैली के कई हजार जमाकर्ताओं ने अपना पैसा वापस मांगा है। यह जिम्मेदारी परिसंपत्ति निपटान समिति पर है। ईडी ने एसेट डिस्पोजल कमेटी को रोजवैली की जब्त संपत्ति की कीमत के तौर पर 19.4 करोड़ रुपये दिए हैं। इस दिन ईडी के विशेष निदेशक, संयुक्त निदेशक रैंक के अधिकारी मानगो लेन गये और एसेट डिस्पोजल कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद जमाकर्ताओं को रुपए वापस पाने के लिए निर्देशों का पालन करते हुए वेबसाइट पर आवेदन करने का नोटिस दिया गया। वे वेबसाइट के माध्यम से ही दावा कर सकते हैं। उसके आधार पर जमाकर्ताओं को पैसा वापस मिलेगा। 


वर्ष 2015 में एक मामले के बाद, उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश दिलीप कुमार शेट की अध्यक्षता में एक संपत्ति निपटान समिति का गठन किया था। रिफंड प्रक्रिया इस साल की शुरुआत में शुरू होने वाली थी। इसी तरह, जस्टिस दिलीप सेठ की अध्यक्षता वाली समिति ने पहले ही चिटफंड कंपनी द्वारा ठगे गए लोगों को पैसा वापस करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। जिसके जरिए जमाकर्ता पैसा वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि रोज़वैली संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त आय प्रवर्तन निदेशालय के पास जमा है। वहां से 19 करोड़ 40 लाख रुपए एसेट डिस्पोजल कमेटी के पास गए.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल आए थे और उन्होंने घोषणा की थी कि भ्रष्टाचार के आरोप में जब्त किया गया पैसा राज्य की जनता को लौटाया जाएगा। उसके बाद अब रोज वैली के जमाकर्ताओं को उनकी राशि वापस लौटने की प्रक्रिया में तेजी आई है।

Post a Comment

0 Comments