मछली पकड़ने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत


बीरभूम :- तालाब में मरी हुई मछलियाँ तैर रही थीं और उन्हें पानी से निकालना ही काल बन गया। तालाब के पानी में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सोमवार को बीरभूम के नलहाटी थाना क्षेत्र के बारा गांव में घटी। 3 बच्चों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता हैं कि गांव के उत्तर तारहाट पाड़ा स्थित दिघी के पास बुढ़ाताला में चार बच्चे उस तालाब के किनारे गए थे। मरी हुई मछलियाँ देखकर उनमें से तीन बच्चे उन्हें पकड़ने के लिए तालाब के पास गए। तीनों का पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गए। लेकिन उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। नतीजतन, वे पानी में डूब गए। किनारे पर खड़ा दूसरा बच्चा यह घटना देखकर तुरंत गांव के बड़ों को खबर देने के लिए दौड़ा। उन्हें तुरंत लोहपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम नासरीन खातून (4), नूरानी खातून (5) और तमीम शेख (8) हैं। तमीम मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी थाना क्षेत्र के बोखरा गांव का रहने वाला था। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ उसी गांव में अपने नाना के घर घूमने आया था।

Post a Comment

0 Comments