आसनसोल :- पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने यात्रियों की सुविधा और रेलवे के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। 1 मई, गुरुवार से आसनसोल रेलवे स्टेशन पर मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (M-UTS) को औपचारिक रूप से शुरू किया गया है। इस प्रणाली का उद्देश्य है यात्रियों को अधिक सुगम, तेज और सुविधाजनक टिकटिंग सेवा प्रदान करना।
M-UTS यानी Mobile Unreserved Ticketing System एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से यात्री अपने मोबाइल फोन से ही अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं। यह सुविधा अनारक्षित टिकटिंग को सरल और कागज़रहित बनाने के लिए शुरू की गई है। अब यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं होगी। यात्री अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड कर के टिकट बुक कर सकते हैं। रजिस्टर किए गए रियलवे कर्मचारियों को स्टेशन परिसर में कहीं से भी टिकट जारी करने की अनुमति होगी। पारंपरिक टिकट काउंटरों पर भीड़ कम होगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी। स्टेशन के बुकिंग काउंटर के सामने स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में M-UTS के माध्यम से टिकट जारी किए जा रहे हैं।
रेलवे द्वारा यह तकनीकी पहल विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो जल्दी में होते हैं और लंबी लाइनों से बचना चाहते हैं। इससे न सिर्फ टिकट प्राप्त करना आसान होगा, बल्कि इससे रेलवे के संसाधनों का भी कुशल उपयोग सुनिश्चित होगा। पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस नई प्रणाली का अधिकतम उपयोग करें ताकि उनका सफर अधिक सुविधाजनक और समयबद्ध हो सके। यह प्रणाली भारतीय रेलवे की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके तहत वह यात्रियों को एक सुरक्षित, सहज और परेशानी-मुक्त यात्रा प्रदान करना चाहता है।
0 Comments