Raniganj Head Post Office में रूपयों की हेराफेरी के मामले में क्लर्क को 5 साल की सजा


रानीगंज :- रानीगंज पोस्ट ऑफिस में रुपयों की हेराफेरी के मामले में अभियुक्त काउंटर क्लार्क को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने सजा सुनाई है। बृहस्पतिवार को इस मामले में सजा का ऐलान हुआ। सीबीआई अदालत ने अभियुक्त काउंटर क्लर्क मलय पाल को 5 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उन्हें 40 हजार रुपए जुर्माना देने का आदेश दिया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर अभियुक्त को 6 महीने अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीगंज पोस्ट ऑफिस में यह मामला वर्ष 2011 का बताया जा रहा है। काउंटर क्लर्क मलय पाल पर लगभग 90 हजार रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगा था। इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि अभियुक्त सिर्फ 22 हजार रुपए का हिसाब दे सके थे। जबकि बाकी रुपयों का उन्होंने कोई हिसाब नहीं दिया था। बाद में सीबीआई ने मलय पाल को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि वे फिलहाल जमानत पर थे। यहां बता देना जरूरी है कि पिछले में महीने में भी रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस में लगभग 1 करोड़ रुपए से ज्यादा गबन का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने रानीगंज हेड पोस्ट ऑफिस के हेड पोस्ट मास्टर शेख फ़िरोजुद्दीन और कोषाध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। दोनों के विरुद्ध लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगा था।

Post a Comment

0 Comments