दुर्गापुर: गुरुवार शाम से हो रही लगातार बारिश का प्रभाव दुर्गापुर शिल्पांचल के अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के चारो तरफ पानी घुस चुका है। फिर चाहे पैसेंजर लाॅबी हो या फिर रन-वे। सभी जगह पानी में डूबे नजर आए। लगातार भारी बारिश के कारण विमान परिसेवा भी बाधित हुयी है। परन्तु अभी इस बात की सरकारी तौर पर जानकारी नहीं मिली है कि भारी बारिश से विमान परिसेवा में किन-किन फ्लाईट को रद्द किया गया है या इनके समय पर बदलाव लाया गया है।
शुक्रवार की प्रातः से ही बारिश के और तेज होने से अंडाल एयरपोर्ट की स्थिति और भी खराब होती दिखी। पूरा एयरपोर्ट परिसर में घुटने भर पानी जमा हो गया है। एयरपोर्ट के इस दृश्य से आप अंदाजा लगा सकते है कि एयरपोर्ट की क्या अवस्था हुयी है। एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते से लेकर एयरपोर्ट के रन-वे तक पानी भरा हुआ है। फिर चाहे पैसेंजर लाॅबी हो, आफिस हो या स्टाॅफ रेस्ट रुम। सभी जगह पानी जमा हुआ दिखा। एयरपोर्ट कर्मचारियों से लेकर पैसेंजर तक परेशान दिखे। एयरपोर्ट परिसर में बारिश के कारण फंसे एक वाहन को धक्का मारकर निकाला गया। अंडाल स्थित नेशनल हाई-वे 19 से लेकर एयरपोर्ट एंट्री तक पानी ही पानी दिखा। पूरा एयरपोर्ट परिसर तालाब में तब्दील हो चुका था।
0 Comments