आसनसोल में युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

 


आसनसोल :- आसनसोल के सालानपुर थाना अंतर्गत सिदाबाड़ी बांस लोकेटिया रोड के पास सोमवार शाम कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने दिनेश राय (32) नामक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद किया था। दिनेश राय अल्लडी ग्राम पंचायत के रामचंद्रपुर गांव का निवासी था। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं और इन्हीं चोटों के कारण उसकी मौत हुई थी। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बिरजू हांसदा नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि दिनेश राय अक्सर उसके घर आकर उसकी पत्नी के साथ हंसी-मजाक करता था। बिरजू हांसदा ने उसे कई बार मना किया, लेकिन दिनेश राय फिर भी घर आता था, जो उसे पसंद नहीं था। बताया जाता है कि बिरजू हांसदा ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि सोमवार शाम दिनेश राय उसके घर आया था और उसकी पत्नी के साथ हंसी-मजाक कर रहा था। मना करने के बावजूद जब दिनेश नहीं माना, तो गुस्से में उसने बांस से दिनेश राय के सिर पर गंभीर वार कर दिया। डर के मारे वह दिनेश राय को खून से लथपथ हालत में सड़क के किनारे फेंक कर भाग गया था।

Post a Comment

0 Comments