आसनसोल में वेतन न मिलने से नाराज़ बंगाल सृष्टि के कर्मचारियों का प्रदर्शन

 


आसनसोल :- बंगाल सृष्टि परियोजना के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन न मिलने के विरोध में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनरत कर्मचारियों ने बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की और नियमित वेतन भुगतान की गारंटी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधि मोहम्मद सोनू ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं। घर चलाना मुश्किल हो गया है, बच्चों की पढ़ाई, राशन, दवा जैसी ज़रूरी ज़िम्मेदारियों को निभा पाना मुश्किल होता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जब वेतन को लेकर बंगाल सृष्टि प्रबंधन से बात की जाती है, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। मोहम्मद सोनू के अनुसार, यह सरासर तानाशाही है। प्रबंधन संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है और कर्मचारियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। आक्रोशित कर्मचारियों ने बुधवार से पूरी तरह से काम बंद कर दिया है और चेतावनी दी है कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता और भविष्य में नियमित वेतन देने की लिखित गारंटी नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि इस मामले में फिलहाल बंगाल सृष्टि प्रबंधन के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

Post a Comment

0 Comments