धर्म की राजनीति पर बोले अधीर रंजन चौधरी, BJP-TMC पर जमकर साधा निशाना

Asansol News


आसनसोल :- पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी वृहस्पतिवार को आसनसोल पहुंचे। व्यक्तिगत कार्य से आसनसोल सर्किट हाउस में रुके अधीर रंजन चौधरी ने धर्म की राजनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान समय में ‘कौन बड़ा हिंदू’—इस होड़ में दोनों पार्टियां लगी हुई हैं। उन्होंने कहा, एक तरफ नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ममता बनर्जी को जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करनी पड़ रही है। पहले हम जानते थे कि भगवान हमें ‘प्राण’ देते हैं, लेकिन अब नेताओं को भगवान में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ करते देखा जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने आरोप लगाया कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता को भ्रमित करने के लिए भाजपा और टीएमसी सांप्रदायिकता की प्रतियोगिता कर रही हैं। उन्होंने इसे “प्रतियोगितात्मक सांप्रदायिकता” करार दिया और कहा कि जैसे हर चुनाव से पहले NRC या राम मंदिर जैसे मुद्दे उछाले जाते हैं, वैसे ही इस बार भी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, पहले बंगाल में भी रामनवमी मनाई जाती थी, लेकिन अब ऐसा माहौल बना दिया गया है कि जैसे राम और हनुमान किसके हैं—इस पर भाजपा और टीएमसी के बीच प्रतियोगिता चल रही हो।

इसके अलावा अधीर रंजन ने राज्य में उद्योग और विकास की कमी को लेकर भी ममता सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो भी औद्योगिकरण हुआ था, वह कांग्रेस शासनकाल और डॉ. बिधान चंद्र राय के समय हुआ। आज टीएमसी की सरकार सिर्फ कागजों पर निवेश दिखाती है, जबकि ज़मीनी हकीकत शून्य है। उन्होंने अंत में कहा कि टीएमसी की सत्ता भ्रष्टाचार, पुलिस-गुंडा गठजोड़ और सांप्रदायिक राजनीति के सहारे टिकी हुई है।

Post a Comment

0 Comments