आसनसोल में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में झड़प से तनाव, बाइक में आग लगाई

 


आसनसोल :- आसनसोल के दक्षिण थाना क्षेत्र के एसबी गोराई रोड स्थित सुकांत मैदान के पास बुधवार रात एक युवती से छेड़छाड़ की घटना को लेकर उत्तेजना फैल गई। आरोप है कि इलाके के कुछ युवकों ने सड़क से गुजर रही एक युवती को परेशान किया। जैसे ही यह घटना सामने आई, इस घटना को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। इस वजह से दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। स्थिति तब और खराब हो गई जब बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया। लाठीचार्ज के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इसके बाद आसनसोल दमकल विभाग को सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने मोटरसाइकिल में लगी आग को बुझाया।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी शुरू कर दी है कि इस घटना को कोई और रूप न मिले। इसके लिए इलाके में पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया गया है। वहीं घटना की खबर मिलते ही आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल भी मौके पर पहुंची और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई। उन्होंने इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की। 


Post a Comment

0 Comments