Dilip Ghosh को घेरकर BJP कार्यकर्ताओं ने 'गो बैक' और 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए


कोलकाता :- दीघा में जगन्नाथ धाम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की तस्वीर ने बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूर्व राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के इस व्यवहार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और वे गुस्से में हैं। गुरुवार को कोलाघाट में दिलीप घोष के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'गो बैक' और 'मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन पर कार्यक्रम रद्द करने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया गया। हालांकि, दिलीप घोष ने इस विरोध को ज्यादा महत्व नहीं दिया। उन्होंने साफ कहा, "बीजेपी का स्वाद और सुगंध चला गया है। क्या दूसरी पार्टियों से आए लोग मुझे बीजेपी की नीति सिखाएंगे ?" दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ कोलाघाट पहुंचे। उन्हें यहाँ एक चाय पार्टी में शामिल होना था। जैसे ही वे वहाँ पहुँचे, स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बीजेपी के तमलुक संगठनात्मक जिले के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोककर 'दिलीप घोष गो बैक' के नारे लगाने शुरू कर दिए।


 उन्होंने उनके लिए बिछाए गए हरे कालीन को पैरों से उठाकर फेंक दिया और अपना गुस्सा जाहिर किया। दिलीप घोष गाड़ी से उतरकर कार्यकर्ताओं का सामना किया। उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार भी नीचे उतरकर कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की और कहा, पार्टी में तीन पार्टी लाइन चल रही हैं। लेकिन कार्यकर्ताओं ने साफ कहा, दीदी, आप पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर हैं। आप भी जानती हैं कि पार्टी की एक ही लाइन है। आरोप है कि दिलीप घोष ने तमलुक संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष को बताए बिना कार्यक्रम का आयोजन किया था।

Post a Comment

0 Comments