जामुड़िया :- The new number two railway siding line of the Super Smelters factory of Jamudia Industrial Area has been constructed. On Friday, DRM Parmanand Sharma of Asansol Railway Division duly inaugurated the number two siding line.
जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के सुपर स्मेल्टर्स कारखाने के नए दो नंबर रेलवे साइडिंग लाइन का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने विधिवत रूप से दो नंबर साइडिंग लाइन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर रेलवे तथा कारखाने के कई अधिकारी मौजूद थे। सुपर स्मेल्टर्स कारखाना द्वारा अधिक से अधिक रैक मंगाए जाने तथा अनलोडिंग में सुविधा के लिए नए साइडिंग का निर्माण किया गया है।
डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि सुपर स्मेल्टर्स कारखाने रोज रोज एक से दो रैक की अनलोडिंग होती हैं और कारखाना प्रबंधन ने अपनी सुविधा के लिए दो नंबर रेलवे साइडिंग का निर्माण किया है। कारखाने को नए साइडिंग की जरूरत थी और इससे कारखाने में ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा बढ़ेगी। साइडिंग में आने वाले रैक की अनलोडिंग आसानी से होगी तथा रैक भी जल्द रिलीज होंगे।
सुपर स्मेल्टर्स कारखाने के उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने कहा कि कारखाने में अब तक जो रेलवे साइडिंग थी उसका समुचित ढंग से उपयोग नहीं हो पा रहा था। इसलिए दूसरे रेलवे साइडिंग का निर्माण किया गया है जिससे कि बिना रुकावट के रैक मंगाए जा सके और उनकी अनलोडिंग में सुविधा हो। इससे एक तरफ जहां सरकार का राजस्व बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र का विकास भी होगा।
0 Comments