Makar Sankranti 2022 : जानें मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त, मंत्र एवं पूजा विधि के बारे में



मकर संक्रांति का पर्व इस साल दो दिन 14 जनवरी (14 January) और 15 जनवरी (15 January)  को मनाया जा रहा है. स्थान आधारित पंचांग और पुण्यकाल के कारण ऐसी स्थिति बन गई है. अब आप 14 जनवरी दिन शुक्रवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं, तो आपके लिए शुभ मुहूर्त कल के अनुसार दिया जा रहा है. यदि आप 15 जनवरी दिन शनिवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं, तो आपके ​लिए उस दिन के आधार पर शुभ मुहूर्त दिया जा रहा है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat), मंत्र एवं पूजा विधि के बारे 


14 जनवरी का मुहूर्त


मकर संक्रांति का क्षण या सूर्य का मकर राशि में प्रवेश: दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर मकर संक्रांति का पुण्य काल: दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 45 मिनट तक मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल: दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से शाम 04 बजकर 28 मिनट तक.




पूजा समय


धार्मिक मान्यता के अनुसार, संक्रांति का पुण्य काल 6 घंटे पूर्व से लेकर 6 घंटे बाद तक मान्य होता है. ऐसे में आप 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर सूर्य देव की पूजा सुबह 08 बजकर 43 मिनट के बाद प्रारंभ कर सकते हैं. इस दिन शुक्ल योग दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक है और उसके बाद ब्रह्म योग शुरु हो जाएगा. इस दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है। 


पूजा मुहूर्त:-  सूर्योदय के बाद से प्रारंभ, 15 जनवरी को ब्रह्म योग दोपहर 02 बजकर 34 मिनट तक है. उसके बाद से इंद्र योग लग जाएगा. ब्रह्म योग को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जता है. इस दिन रवि योग रात में 11 बजकर 21 मिनट से शुरु हो रहा है. इस दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक है.

Post a Comment

0 Comments