दुर्गापुर पहुंचे पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी, कहा- रिद्धिमान साहा को निराश नहीं होना चाहिए



दुर्गापुर :- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने आईपीएल क्रिकेट लीग को पैसा कमाने वाला क्रिकेट लीग बताया है। शनिवार को दुर्गापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि यह क्रिकेट का गोल्डन टाइम नहीं है बल्कि पैसा कमाने का टाइम है। उनके दौर में क्रिकेट का गोल्डन टाइम था। जब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी देश के लिए खेलते थे। अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी देश के लिए ही खेलते हैं लेकिन अब क्रिकेट का स्वरूप बदल चुका है। 




इसके साथ ही अपने दौर के दिग्गज विकेटकीपर रहे सैयद किरमानी ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे रिद्धिमान साहा के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। श्रीलंका के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि रिद्धिमान साहा अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। लेकिन टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। केएल राहुल, इशांत किशन, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के बीच रिद्धिमान साहा को अपने प्रदर्शन से खुद को बेहतर साबित करना होगा। उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments