Dilip Ghosh का बड़ा आरोप, कहा- अर्जुन सिंह का लाला से संबंध, कई नेताओं के 'मुखौटे' खोलने की धमकी !

 


कोलकाता :- पश्चिम बंगाल भाजपा में आंतरिक कलह जारी है। अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल भाजपा के कई नेताओं के 'मुखौटे' खोलने की धमकी दी है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पता है कि कौन पत्थरों की मूर्तियों को बेचता है और कौन बालू की खदानों को खोदता है। उन्होंने इन सभी जानकारियों को सार्वजनिक करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उनके कोयला माफिया लाला से संबंध हैं। उन्होंने तृणमूल से भाजपा में आए नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने साथ 'बैगेज' लेकर आए हैं।

गौरतलब है कि भेज नेता दिलीप घोष के दीघा के जगन्नाथ मंदिर जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद से बंगाल भाजपा में खलबली मची हुई है। इस बीच, शनिवार को अर्जुन सिंह ने दावा किया कि जियाउल हक, जिनके साथ दिलीप घोष घूम रहे हैं, वास्तव में कुख्यात तस्कर बारिक विश्वास के दाहिने हाथ हैं। अर्जुन ने यह भी दावा किया कि बारिक विश्वास तृणमूल के शेख शाहजहाँ का सहयोगी है। रविवार को दिलीप ने इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "हम अपने परिचितों या पार्टी समर्थकों में से समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नामों की विभिन्न समितियों के लिए सिफारिश करते हैं। जियाउल हक दिशा समिति के सदस्य हैं। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें नियुक्त किया है। अगर वे किसी के साथ जुड़े हैं और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, तो उन्हें दंडित किया जाएगा।" दिलीप ने यह भी सवाल किया, "उन्हें (अर्जुन सिंह) कैसे पता चला कि उनका बारिक विश्वास से संबंध है ? अगर मैं कहूं कि अर्जुन सिंह का लाला से संबंध है और वे नियमित रूप से पैसे लेते हैं। मैं यूं ही नहीं कह रहा हूं। दुर्गापुर के राजू झा, जिसे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसे उन्होंने ही पार्टी में शामिल कराया था। दिलीप घोष किसी माफिया से संबंध नहीं रखता। सबूत दो।

इसके बाद दिलीप ने चेतावनी दी, मैंने तो अभी शुरुआत की है। इसके बाद, कौन काली गाय का दूध पीता है, कौन पत्थर की मूर्तियाँ बेचता है, कौन रेत की खदानें खोदता है, मैं सब बताऊंगा। तृणमूल से जो आए हैं, वे सब 'बैगेज' लेकर आए हैं। मैं अब तक कुछ नहीं कह रहा था, लेकिन अब..." कुल मिलाकर, दिलीप घोष ने अन्य दलों से भाजपा में आए नेताओं के 'मुखौटे' खोलने की धमकी दी है।

Post a Comment

0 Comments