जामुड़िया (राम बाबू यादव) :- Shyam Sel and Power Limited (SSPL) ने अगले कुछ वर्षों में अपने कारखानों का विस्तार और अपनी उत्पादन क्षमता दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही नव वर्ष 2023 में एसएसपीएल द्वारा कारपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी अर्थात सीएसआर के तहत सामाजिक कल्याण पर और ज्यादा जोर देगी। दरअसल मंगलवार को जामुड़िया के निंघा स्थित सिटी रेसिडेंसी होटल के सभागार में एसएसपीएल के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां एसएसपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर देवाशीष मजूमदार, डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती, फैक्ट्री मैनेजर आलोक मिश्रा, ईएसजी यूपी सिंह, मीनू घोष, सीएसआर टीम की उर्मिला चटर्जी, प्रीति मुखर्जी और एचआर डिपार्टमेंट से समादृता गुप्ता, अंकुश राय, कौशिक गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित थे।
SSPL के अधिकारियों ने अपनी भावी योजनाओं एवं सीएसआर गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि श्याम मैटालिक्स फाउंडेशन किस प्रकार से CSR अनुपालन के प्रति अधिक गंभीर और उत्तरदायित्वपूर्ण रुख अपना रही हैं। सीएसआर टीम के तरफ से प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत आसपास के इलाकों में सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर हेल्थ स्किल डेवलपमेंट और सस्टेनेबिलिटी पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। कंपनी ने सीएसआर के तहत लगभग 15 गांवो में मेडिकल मोबाइल बैंक की सुविधा दी है और बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प किया है और होम्योपैथी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। 3 गांवों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और 32 शौचालयों का निर्माण किया गया है। कंपनी द्वारा संचालित कंप्यूटर सेंटर से 124 छात्र छात्राओं ने कंप्यूटर का प्रशिक्षण लिया है और आदिवासी बहुल इलाकों में शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। 33 महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।
SSPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर देवाशीष मजूमदार ने बताया कि मौजूदा समय में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड की उत्पादन क्षमता 8 मिलियन है और इसमें से 2.1 मिलीयन टन स्टील का उत्पादन होता है। आने वाले 4 से 5 वर्षों में कंपनी की उत्पादन क्षमता में 2 गुना से अधिक वृद्धि कर 14 मिलियन टन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारे हर प्लांट का विस्तार करने की योजना है और अब कंपनी कोक ओबेन, ब्लास्ट फर्नेस और सिंटर प्लांट लगाएगी तथा नए उत्पाद बनाने के तरफ कदम रखेंगे। हाल ही में कंपनी द्वारा खड़गपुर के रामस्वरूप इंडस्ट्रीज और इंदौर में एक स्टीनलेस स्टील प्लांट का अधिग्रहण किया गया है।
SSPL के डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि हमारी कंपनी के लिए उत्पादन और सुरक्षा को मेंटेन करने के साथ ही सीएसआर गतिविधियों के तहत सोशल गवर्नेंस भी हमारी यात्रा का अहम हिस्सा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सीएसआर के तहत लगभग 12 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था और बेहद खुशी की बात है कि सीएसआर के तहत हमने उस लक्ष्य को लगभग छू लिया है। जो बाकी है वह अगली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
0 Comments