रानीगंज थाना में पीर बाबा उर्स मेला को लेकर समन्वय बैठक, 17 से 28 फरवरी तक चलेगा उर्स मेला



रानीगंज :- रानीगंज के रोनाई मजार शरीफ स्थित दरबार हुजूर गौसे बंगला की सालाना उर्स मेला का आगाज आगामी 17 फरवरी से हो रहा है और 28 फरवरी तक चलेगा। पीर बाबा के उर्स को लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। इस बीच बृहस्पतिवार को रानीगंज थाना में पीर बाबा के उर्स मेला को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में पुलिस प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही दमकल व बिजली विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस बैठक में पीर बाबा के उर्स मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, लाइट, पार्किंग व मेडिकल कैम्प समेत तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अहम निर्णय भी लिए गए। खासतौर पर उर्स मेला में भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा संबंधी उपायों पर खास जोर दिया गया।



इस बारे में आसनसोल नगर निगम के दो नंबर बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने बताया कि पीर बाबा के उर्स मेला को लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए भी खास उपाय किए जा रहे हैं। मेला के प्रवेश और काशी द्वार के अलावा अतिरिक्त द्वार भी बनाए जाएंगे। दो जगह पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। मेला के दौरान अग्नि निरोधक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए मेला परिसर में दमकल की गाड़ियां मौजूद रहेगी। दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए रानीगंज रेलवे स्टेशन में वॉलिंटियर्स की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आसनसोल नगर निगम भी मेला में आने वाले लोगों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments