कुल्टी के डिसरगढ़ में अवैध हथियार कारखाने का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार बरामद, देखें Video

 



कुल्टी :- The police busted an illegal arms factory by raiding the Disargarh area under Kulti police station of Asansol-Durgapur Police Commissionerate. Police have seized 7.62 mm 7 pistols, 20 semi-finished pistols, 14 magazines, 5 semi-finished magazines and 13 rounds of cartridges from the factory. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत डिसरगढ़ इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार कारखाने का पर्दाफाश किया। कारखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जे और मशीन बरामद की है। पुलिस के अनुसार अवैध हथियार कारखाना एक निर्माणाधीन मकान में चल रहा था। किसी को भनक न लगे इसके लिए मकान के भीतर तहखाना बनाया गया था और उसके भीतर चोरी-छिपे अवैध हथियार तैयार किए जाते थे। पुलिस ने कारखाने से 7.62 एमएम की 7 पिस्तौल, 20 अर्द्ध निर्मित पिस्तौल, 14 मैगजीन, 5 अर्ध निर्मित मैगजीन और 13 राउंड कारतूस जब्त किया है। शुक्रवार को कुल्टी थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी ने इस पूरे विषय की जानकारी दी। 





डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उस कारखाने में तैयार किए गए अवैध हथियार की सप्लाई कहां-कहां होती थी और किन-किन लोगों के पास अब तक अवैध हथियार की खेप पहुंचाई जा चुकी है। 




गौरतलब है कि गत 23 सितंबर को कुल्टी थाना के बराकर चेक पोस्ट के पास नाका चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ ऐश मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आस मोहम्मद के पास से 25 पिस्तौल और 46 मैगजीन बरामद किया था। आस मोहम्मद से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके सहयोगी अनवर खान रशीद और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के निवासी आफताब खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अदालत में पेश कर इन आरोपियों को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में ही पुलिस को अवैध हथियार के गोरखधंधे से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस ने आस मोहम्मद की निशानदेही पर डिसरगढ़ के निर्माणाधीन मकान में चल रहे अवैध हथियार कारखाने का पर्दाफाश किया।

Post a Comment

0 Comments