अंडाल के काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट से पटना और जयपुर के लिए मई में शुरू होगी विमान सेवा




अंडाल (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट से लगातार विमान सेवा का विस्तार हो रहा है और यहां से देश के अलग-अलग शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जा रही है इसी कड़ी में अब काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट से जल्दी बिहार की राजधानी पटना और राजस्थान का जयपुर शहर भी कनेक्ट हो जाएगा। दरअसल काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट से मई महीने में एयरलाइंस कंपनी इंडिगो द्वारा पटना और जयपुर के लिए विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है। निजी विमान कंपनी इंडिगो द्वारा यह सेवा शुरू की जा रही है। इस सेवा के शुरू होने से शिल्पांचल के लोगों को अब गुलाबी नगरी जयपुर जाने में भी सुविधा होगी और पटना जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंडाल के काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट से जयपुर और पटना के लिए 23 मई से यह सेवा शुरू होने जा रही है। सप्ताह में 3 दिन में यह सेवा दी जाएगी। सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को विमान सेवा मिलेगी। दुर्गापुर से जयपुर की फ्लाइट पटना होकर चलेगी। दुर्गापुर से विमान उड़ने के बाद पटना पहुंचेगी।


इस विमान सेवा के शुरू होने से आम यात्रियों को पटना जाने के लिए 6 से 8 घंटे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे मात्र डेढ घंटे में ही पटना पहुंच जाएंगे। वही राजस्थान जाने के लिए अब 24 घंटे नहीं लगेंगे। अब मात्र 2 से ढाई घंटे में जयपुर पहुंच जाएंगे। यहां बता देना जरूरी है कि मौजूदा समय में काजी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट द्वारा चेन्नई और मुंबई तथा एयरलाइंस कंपनी इंडिगो द्वारा दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments