गंधर्व कला संगम की वर्ष 2025-27 की नई कमेटी का गठन

 


रानीगंज :- गंधर्व कला संगम की नई समिति का गठन किया गया। रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। वर्ष 2025-27 के लिए गठित इस नई कमेटी का अध्यक्ष सुशील कुमार गनेरीवाला, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सचिव संदीप केडिया, संयुक्त सचिव शताब्दी नंदी, प्रणति धर, मानशी रॉय, संजय डालमिया, सुमन महतो और शताब्दी अधिकारी को बनाया गया हैं। जबकि कोषाध्यक्ष बिजय जाजोदिया, संयुक्त कोषाध्यक्ष हरि सोमानी, उपाध्यक्ष अरुण गोयनका, अरुण भरतिया, मधुसुदन बनर्जी, संदीप भालोटिया, निरंजन गौरिसारिया, संदीप झुनझुनवाला, सुरेश जायसवाल, संजय पटेसरिया और मुख्य सलाहकार प्रदीप कुमार नंदी को बनाया गया। वहीं गंधर्व कला संगम की प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सास्वती चटर्जी संभालेंगी। 



सास्वती चटर्जी ने बताया कि यह नई कमेटी अगले दो वर्षों के लिए गंधर्व कला संगम के कार्यों और गतिविधियों का संचालन करेगी। उन्होंने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और उम्मीद जताई कि नई कमेटी के नेतृत्व में यह और भी ऊंचाइयों को छुएगा। गंधर्व कला संगम कला, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में समर्पित रूप से कार्य कर रहा है। इस संगठन का उद्देश्य कला और संस्कृति को बढ़ावा देना, शिक्षा के अवसरों को सुलभ बनाना और समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना है। इस अवसर पर गंधर्व कला संगम की प्रबंध निदेशक सास्वती चटर्जी ने कहा कि गंधर्व कला संगम हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने, शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी नई समिति में अनुभवी और उत्साही व्यक्तियों का समावेश है, जो इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments