रानीगंज पुलिस की ओर से 10 वीं एवं 12 वीं में बेहतर परिणाम करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
रानीगंज: पश्चिम बंगाल बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और आईसीएस बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर रही है। 10वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाएं रखने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इसी क्रम के तहत रानीगंज थाने में भी अपने क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी के प्रभारी करतार सिंह, बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी, निमचा पुलिस फांड़ी के प्रभारी बुद्धदेव गायेन ने अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में बेहतर परिणाम करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की। इसदिन इसी सूची के तहत 12 छात्र-छात्राओं को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ, मिठाई एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीसी धु्रब दास (आईपीएस), एसीपी (सेंट्रल) बिमान मिर्धा, इंस्पेक्टर इंचार्ज विकास दत्त ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संयुक्त रुप से सम्मानित किया। इसदिन रानीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 12 मेधावी छात्र-छात्राओं की तालिका तैयार की गयी थी। इनके नाम रानीगंज हाई स्कूल से सूर्या लायक, मृत्यूंजय गोप, गांधी मेमोरियल गल्र्स हाई स्कूल से प्रियंका गोराई, रानीगंज हाई स्कूल से सौरजीत दास, सियारसोल राज हाई स्कूल से सास्वत बनर्जी, बल्लभपुर राम गोपाल सराफ विद्यापीठ से ब्यूटी गोराई, रानीगंज डीएवी पब्लिक स्कूल से ओईसिनी घोष, सोहम बनर्जी, तनुश्री खेतान, प्रिया गुप्ता, एसकेएस पब्लिक स्कूल से सौरद्वीप पति, ऋषिका मस्कारा है। इसदिन रानीगंज थाना परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में 12 छात्र-छात्राओं में 6 छात्र-छात्राएं उपस्थित हो पायी। आईपीएस धु्रब दास, एसीपी बिमान मिर्धा एवं इंस्पेक्ट इंचार्ज विकास दत्त ने इनके भावी योजनाओं के बारे में जाना। इनकी होबियों के बारे में जाना और अन्य विषयो को लेकर इनके साथ बातचीत की। खासकर पुलिस के बारे में इनकी क्या राय है। पहले की पुलिस और अब की पुलिस में क्या परिवर्तन आया है। इन सब बातों को लेकर छात्र-छात्राओं से विचार-विमर्श किया।आईपीएस धु्रब दास ने कहा कि एडीपीसी की ओर से सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भेंट की जा रही है। साथ ही साथ इस सफलता के लिए अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी जा रही है। धु्रब दास ने कहा कि हमे मौका मिला है कि इतने बेहतरीन रिजल्ट करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत करे कि किस तरह से छात्राओं ने पढ़ाई की। उनके अभिभावकों ने गाइड किया। क्योंकि हम पुलिस वाले भी अभिभावक है। उन्होंने कहा कि यहां पर ज्यादातर देखा गया है कि विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग में ही करियर बनाते। परन्तु और भी बहुत सारे लाइन है, जहां पर हम अपने करियर बना सकते है। पहले पश्चिम बंगाल से आईएएस, आईपीएस कम निकलते थे, परन्तु अब आईएएस, आईपीएस भी पश्चिम बंगाल से बनते है। धु्रब दास ने छात्र-छात्राओं के उद्देश्य कहा कि हमे महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए। तरह-तरह के इंटरव्यू एवं बुक्स नजर रखनी चाहिए। इसे हमे नए-नए स्काॅप मिलेंगे।
0 Comments