वर्ष 2026 तक हावड़ा और आसनसोल रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं



आसनसोल: रेलवे मंत्रालय देश भर के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प कर रही है और इसी तालिका में शामिल है पश्चिम बंगाल की दो महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन। पहला हावड़ रेलवे स्टेशन और दूसरा आसनसोल रेलवे स्टेशन। इन दो रेलवे स्टेशनों का रेलवे मंत्रालय वर्ष 2026 तक कायाकल्प करने की योजना बनायी है। आसनसोल रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के चार जिलो एवं झारखण्ड राज्य से घिरे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान एवं बीरभूम तथा झारखण्ड के दुमका, कुमारडूबी मुख्य रुप से शामिल है। आसनसोल रेलवे स्टेशन को देश के मार्डन स्टेशन के रुप में तैयार किया जा रहा है। जिसके पुर्नविकास का कार्य वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। यानी वर्ष 2026 के बाद आसनसोल रेलवे स्टेशन की यात्री परिसेवा किसी एयरपोर्ट की परिसेवा से कम नहीं होगी। विश्व दर्जे का रेलवे स्टेशन बनेगा आसनसोल स्टेशन, जहां पर सारी सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध होगी। सबसे आकर्षण का केन्द्र होगा स्थानीय कलय और संस्कृति की झांकिया। आइए अब एक नजर डालते है वर्ष 2026 तक बनकर तैयार होने वाले हावड़ा और आसनसोल रेलवे स्टेशन में क्या-क्या मिलेगी यात्री परिसेवा। विशाल रुफ प्लाजा, काॅनकोर्स,कैफेटेरिया, मनोरंजक सुविधाएं, सुगम यातायात प्रवाह, दोनो ओर अंडरग्राउण्ड पार्किंग, बस स्टैण्ड के साथ मल्टी मोडल इंटीग्रेशन, आधुनिक सुविधाओं के साथ विशाल वेटिंग लाॅज, आरामदायक बैठने की जगह, रिफ्रेशमेंट जोन, जानकारी के लिए साइनेज और डिजिटल डिस्प्ले।

Post a Comment

0 Comments