आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर के रूप में शपथ लेते ही वसीमुल हक एक्शन मोड में आ गए हैं। बुधवार को उन्होंने एमआईसी गुरुदास चटर्जी, नगर निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गाड़ुई नदी के विस्तृत क्षेत्र का दौरा किया। दरअसल हर साल बारिश के मौसम में गारुई नदी का जल स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से रेलपार समेत अन्य इलाके बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। गारुई नदी की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग वर्षों से हो रही हैं। अब नगर निगम द्वारा गारूई नदी की सफाई के लिए डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।
इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डिप्टी मेयर वसिमुल हक ने कहा कि नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने गारुई नदी को साफ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उसी के तहत से काली पहाड़ी से लेकर इस नदी के बहाव क्षेत्र का दौरा किया और जहां भी नदी के तटवर्ती इलाकों में अतिक्रमण हैं उनको किस तरह से हटाया जाए और।कहां गार्डवाल बनाने की आवश्यकता है इन सब को लेकर आलोचना की गई। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उनके साथ नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments