Kulti में फर्नीचर के अंडरग्राउंड गोदाम में भीषण अग्निकांड, लाखों के नुकसान की आशंका


कुल्टी (राम बाबू यादव) :- कुल्टी थाना क्षेत्र के खलीलनगर इलाके में फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में गोदाम के भीतर रखे कई फर्नीचर जलकर राख हो गए। हालांकि गोदाम में आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर 63 नंबर वार्ड के पार्षद सलीम अख्तर मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। 


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्टी के खलीलनगर इलाके में मोहम्मद सब्बीर की फर्नीचर दुकान है। दुकान के अंडर ग्राउंड में फर्नीचर का गोदाम था जिसमें काफी मूल्यवान फर्नीचर रखे हुए थे। गुरुवार सुबह अचानक उस गोदाम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान के भीतर से धुआं निकल रहा था और इसकी सूचना फर्नीचर दुकान के मालिक को दी। जब दुकान का शटर खोला गया तो पता चला कि अंडर ग्राउंड गोदाम में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल के दो इंजन घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों को आग को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने फर्नीचर गोदाम में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी संख्या में मूल्यवान फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे। 


दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अंडरग्राउंड फर्नीचर गोदाम के भीतर भीषण आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया था। इस वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा। उन्होंने कहा कि गोदाम में आग कैसे लगी थी इसकी जांच की जा रही है। 


फर्नीचर दुकान के मालिक मोहम्मद शब्बीर का कहना है कि आस-पड़ोस के लोगों ने फर्नीचर दुकान में आग लगने की सूचना दी थी। इस अग्निकांड में कितना आर्थिक नुकसान हुआ है उसका अभी सटीक आकलन नहीं लगाया जा सका है।

Post a Comment

0 Comments