Abhishek Banerjee ने आसनसोल के बाराबनी में किया रोड शो, जितेंद्र तिवारी पर फिर साधा निशाना



आसनसोल (राम बाबू यादव) :- आगामी 8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए आसनसोल पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बाराबनी में रोड शो किया। उनके रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। खुली बस की छत पर सवार होकर अभिषेक बनर्जी ने कई किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान उनके पीछे पीछे हजारों की संख्या में तृणमूल समर्थकों का हुजूम चल रहा था। अभिषेक ने पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कभी अपने हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 



रोड शो के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अभिषेक ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने एक बार फिर आसनसोल के पूर्व मेयर एवं बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी पर तीखा प्रहार किया। अभिषेक ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले के सबसे बड़े चोर का नाम है जितेंद्र तिवारी, जो अभी बीजेपी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की बात करते हैं। लेकिन नारदा स्टिंग ऑपरेशन में जिसे रुपए लेते हुए कैमरे पर देखा गया वह अभी बीजेपी के बड़े नेता है। शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी सुदीप्त सेन ने पत्र में हेमंत विश्वशर्मा और शुभेंदु अधिकारी का नाम लिखा था। मौजूदा समय में हेमंत विश्वशर्मा असम के मुख्यमंत्री हैं और शुभेंदु अधिकारी राज्य में विपक्ष के नेता। अभिषेक ने आरोप लगाया कि बीजेपी अगर सत्ता में आने से पहले ही ऐसी गारंटी देती है तो फिर सत्ता में आने के बाद क्या करेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन और कुछ नहीं है बल्कि डबल इंजन का मतलब डबल चोरी करना है। 


रोड शो के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के मेयर व विधायक विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, विधायक तापस बनर्जी, विधायक हरेराम सिंह, वी शिवदासन दासु, उज्जवल चटर्जी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments