Durgapur में CNG नहीं मिलने से नाराज ऑटो चालकों ने पेट्रोल पंप में किया प्रदर्शन


दुर्गापुर :- सीएनजी गैस नहीं मिलने से नाराज ऑटो चालकों ने दुर्गापुर बस स्टैंड के पास एक पेट्रोल पंप की गेट को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों के प्रदर्शन के कारण पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद हो गई। पंप से पेट्रोल डीजल नहीं मिलने के कारण आम वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऑटो चालकों के इस आंदोलन की खबर पाकर दुर्गापुर के कोकओवेन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालकों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया। कुल मिलाकर लगभग ढाई घंटे से भी ज्यादा समय तक पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद रही। 


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो के टैंक के क्लीनिंग सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से पेट्रोल पंप से सीएनजी गैस नहीं मिल रहा है। इसी वजह से पिछले कई दिनों से ऑटो चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो चालकों का कहना है कि सीएनजी गैस नहीं मिलने की वजह से वे लोग ऑटो नहीं चला पा रहे हैं और इसका सीधा असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ रहा है। प्रशासन और पेट्रोल पंप मालिकों से कई बार गुहार लगाई है। एसडीओ और एआरटीओ के पास भी अपनी बात रखी है और सभी ऑटो के लिए सीएनजी गैस उपलब्ध करवाने की मांग की है। लेकिन अब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने ऑटो चालकों को और 2 महीने की मोहलत देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक दुर्गापुर में टैंक क्लीनिंग सेंटर नहीं चालू हो जाता है तब तक उन्हें थोड़ी राहत दी जाए।  


वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि ऑटो के सिलेंडर की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद उसे फिर से रिन्यू करना होता है कंपनी का निर्देश है कि अगर कोई तय नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे सीएनजी गैस नहीं दिया जा सकता है और वे लोग इसी आदेश का पालन कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments