Durgapur के इस्कॉन मंदिर में करवाया गया भगवान जगन्नाथ देव को सहस्त्रधारा स्नान, उमड़ी भक्तों की भीड़


दुर्गापुर :- भगवान जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा दुर्गापुर के इस्कॉन मंदिर में पूरे विश्वास और उत्साह के साथ मनाई गई। रविवार की सुबह से तेज धूप की उपेक्षा कर चैतन्य एवेन्यू, दुर्गापुर स्थित इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ देव की स्नान यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।


इस दिन, राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री और स्थानीय विधायक प्रदीप मजूमदार ने दुर्गापुर के इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ देव के स्नान जुलूस और उद्घाटन में भाग लिया। मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व देव स्नान पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। इस अनुष्ठान के दौरान भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की पूरी भक्ति और समर्पण के साथ पूजा की जाती है। यह समारोह पूरी भव्यता के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है और यह भगवान जगन्नाथ मंदिर के सबसे प्रत्याशित अनुष्ठानों में से एक है। कुछ लोग इस त्योहार को भगवान जगन्नाथ के जन्मदिन के रूप में भी मनाते हैं। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होती है। इस साल 20 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होगी। 


वहीं, ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के लिए इस्कॉन मंदिर में विशेष पूजा की गई। दुर्गापुर इस्कॉन के संरक्षक ओध्या चंद्र दास प्रभु ने कहा कि जगन्नाथ देव की विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments