Raniganj Royal Care Hospital को मिला NABH से Patient Safety & Quality of Care Certificate





रानीगंज : चिकित्सा की जगत में पिछले 5 सालो के अथक प्रयास और बेहतर चिकित्सा परिसेवा देने के बिशुद्ध उद्देश्य ने रानीगंज शहर के राॅयल केयर अस्पताल को आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल के जाने-माने अस्पतालो की तालिका में लाकर खड़ा कर दिया है। अंततः राॅयल केयर अस्पताल की इसी चिकित्सा परिसेवा के सच्चे मनोभव के तर्ज पर केन्द्र सरकार की एक संस्था ने पेसेंट सेफ्टी एण्ड क्वालिटी केयर सर्टिफिकेट से नवाजा है। केन्द्र सरकार अनुमोदित एन.ए.बी.एच अर्थात नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फाॅर हेल्थ द्वारा राॅयल केयर अस्पताल को पेसेंट सेफ्टी एण्ड क्वालिटी केयर सर्टिफिकेट प्रदान किया है। केन्द्र सरकार से एन.ए.बी.एच सर्टिफिकेट मिलने के बाद राॅयल केयर अस्पताल मैनेजमेंट से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक बेहद प्रसन्न है। शनिवार को राॅयल केयर अस्पताल के सफलतापूर्वक 5 वर्षो की पूर्ति एवं एन.ए.बी.एच सर्टिफिकेट मिलने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसदिन राॅयल केयर के 5 वीं वर्षगांठ एवं पेसेंट सेफ्टी एण्ड क्वालिटी केयर सर्टिफिकेट को सामने रखकर अस्पताल के चिकित्सक, नर्स से लेकर आम कर्मचारियों को भी इस श्रेय बांटने के लिए एकत्रित किया गया। राॅयल केयर अस्पताल मैनेजमेंट ने सभी कर्मचारियों को बारी-बारी से सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं वर्षगांठ पर अस्पताल की उपलब्धियों को सामने रखकर सभी आनंद करते दिखे। अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी ने लुफ्त उठाया। राॅयल केयर अस्पताल के डायरेक्टर सतीश बगाड़िया, डाॅ.जयंत भट्टाचार्य, तापस तिवारी ने बताया कि अस्पताल की उपलब्धी के लिए सभी कर्मचारी बराबर के हिस्सेदार है। सभी के डाॅक्टर से लेकर सभी कर्मचारियों की सच्ची सेवा से ही एक पेसेंट स्वस्थ्य होकर अस्पताल से अपने घर लौटना है और यहीं हमारी उपलब्धी होती है। डायरेक्टर डाॅ.जयंत भट्टाचार्य ने कहा कि रानीगंज में राॅयल केयर पहला अस्पताल है जिसे केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग ने एन.ए.बी.एच सर्टिफिकेट प्रदान किया है। कोरोना काल से ही राॅयल केयर अपनी सेवा देते आ रही है और इस सेवा में डाॅक्टर से लेकर नर्स तक का अहम योगदान रहा है। हम सभी गर्वान्वित है कि राॅयल केयर अस्पताल ने मरीजो को बेहतर परिसेवा एवं सुरक्षित परिसेवा देने के लिए हमे एन.ए.बी.एच सर्टिफिकेट से नवाजा गया। राॅयल केयर अस्पताल के 5 वीं वर्षगांठ पर इस उपलब्धी को सभी के साथ बांटने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जहां डाॅक्टर, नर्स, कम्प्यूंडर, स्वास्थ्य कर्मचारी सभी को सम्मानित किया गया। राॅयल केयर अस्पताल के डायरेक्टर एवं डाॅक्टरो ने संयुक्त रुप से केक काटकर अस्पताल की 5 वीं वर्षगांठ मनायी। इस मौके पर डाॅ.एस.के.बासु, डाॅ.गोपाल अग्रवाल, डाॅ.एस.एन.झां, डाॅ.दिनेश अग्रवाल, डाॅ.पुर्णेन्दु बनर्जी, डाॅ.प्रताप चन्द्र पोद्दार, डाॅ.कौशिक राना, डाॅ.कृष्णा भानु बनर्जी, एस.के.चटर्जी, डाॅ.अमिताभ सेन, संदीप मुखर्जी, डाॅ.सुमित अग्रवाल समेत अन्य कई विशिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments