आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड में इंडिया पावर के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित



आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के हेल्थ सेंटर में रविवार को इंडिया पावर के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां 41 नंबर वार्ड के पार्षद रणवीर सिंह भरारा उर्फ जीतु सिंह, आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, इंडिया पावर कंपनी के रमा प्रसाद तिवारी तमाम अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे। यहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरत पड़ने पर लोगों को मुफ्त दवाएं भी दी गई।



 इस बारे में पार्षद जीतू सिंह ने बताया कि इस कैंप के आयोजन के पीछे आसनसोल नगर निगम के विधान उपाध्याय की सोच है। उन्होंने उनके वार्ड में इस तरह के एक आयोजन को करने की बात कही थी। इसी वजह से इस कार्यक्रम को यहां पर किया जा रहा है। उन्होंने इंडिया पावर को धन्यवाद दिया कि वे लोग आए और उन्होंने इस कार्यक्रम को करने में अपना सहयोग दिया।


 एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि यहां पर इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है वह एक सराहनीय कदम है। इस तरह के आयोजनों से लोगों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ेगी और लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सचेत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के शासनकाल में लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने पर काफी तवज्जो दिया जा रहा है। इसलिए अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर का गठन किया गया है। आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं। 78 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए गए हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों के बनाने के कारण आसनसोल जिला अस्पताल पर दबाव काफी कम हुआ है। आसनसोल जिला अस्पताल में सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि आसपास के पड़ोसी राज्यों से भी मरीज आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं। लेकिन जिस तरह से अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए गए हैं उससे आसनसोल जिला अस्पताल पर दबाव काफी कम हुआ है।

Post a Comment

0 Comments