आसनसोल में मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तरफ से लगाया गया सावन मेला


आसनसोल :- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की आसनसोल शाखा के तरफ से गुरुवार को सावन मेला एवं मानसून मनोरंजन फेस्ट का आयोजन किया गया। आसनसोल क्लब में आयोजित इस फेस्ट का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। इस मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल समेत अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


एक दिवसीय सावन मेला और मानसून मनोरंजन फेस्ट में 32 स्टाल लगाए गए थे। इनमें डिजाइनर राखी, कपड़े, आभूषण, हस्तशिल्प के उत्पाद, गिफ्ट, घर के सजावट के सामान, फूड और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के भी स्टॉल शामिल थे। जबकि बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम्स रखे गए थे और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही फेस्ट में आने वाले लोगों को लकी ड्रॉ कूपन दिए गए। 


मारवाड़ी महिला सम्मेलन की आसनसोल शाखा की अध्यक्ष निधि पसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद घर की कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहन देना है। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय सावन एवं मानसून मनोरंजन टेस्ट में महिलाओं ने जिस तरह का उत्साह दिखाया उससे हम लोगों का भी मनोबल बढ़ा है तथा आने वाले दिनों में और भव्य रूप से इसका आयोजन किया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के लिए यह फेस्ट आकर्षण का केंद्र रहा। 


 इस मौके पर मधु डुमरेवाल,  गुंजन अग्रवाल, पूनम गोयल, सिल्की मस्करा, निर्मला गुटगुटिया, रंजना अग्रवाल, रचना माखरिया, चित्रलेखा माखरिया, स्नेहा खेमानी, रश्मि अग्रवाल, सोनल गाड्डीवान, वंदना अग्रवाल, रोशनी जालान, मीनाक्षी अग्रवाल आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments