Durgapur में बूथ लूटने आए उपद्रवियों की दो बाइक जलाई गई



दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान अमलाजोरा ग्राम पंचायत के बामनबेड़ा प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे उपद्रवियों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि लगभग 60 से ज्यादा संख्या में उपद्रवियों ने एक साथ बूथ पर धावा बोला। हालांकि सीपीएम समर्थकों ने भूत पर कब्जे का विरोध किया और उपद्रवियों के सामने डटकर खड़े हो गए।




कड़े विरोध के कारण उपद्रवी भाग खड़े हुए। इस दौरान उपद्रवियों की दो बाइक मौके पर ही छूट गई। फिर क्या था सीपीएम समर्थकों ने दोनों बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची।

Post a Comment

0 Comments