बप्पा चटर्जी बने BJP के आसनसोल सांगठनिक जिला के नए अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव से पहले अहम बदलाव




आसनसोल :- वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने बड़ा संगठन एक बदलाव किया है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने कई जिलों में अपने जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं तो कुछ जिलों में मौजूदा जिला अध्यक्ष पर ही भरोसा जताया है। रविवार को भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के तरफ से राज्य के 43 जिलों में भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई। वही भाजपा के आसनसोल सांगठनिक जिले के अध्यक्ष दिलीप दे के जगह पर बप्पादित्य उर्फ बप्पा चटर्जी को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अभी हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से ही जिला स्तर पर भाजपा के संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा चल रही थी। जिला अध्यक्ष के तौर पर दिलीप देकर परफॉर्मेंस से भाजपा का प्रदेश नेतृत्व संतुष्ट नहीं था और पंचायत चुनाव में आसनसोल सांगठनिक जिले के अंतर्गत पड़ने वाले ब्लॉकों में भाजपा आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसी चर्चा है कि दिलीप दे के कामकाज से पार्टी के एक वर्ग के कार्यकर्ता भी नाराज चल रहे थे। इस वजह से अध्यक्ष पद से दिलीप दे की छुट्टी तय मानी जा रही थी। 



आखिरकार भाजपा के आसनसोल संगठन की जिला के अध्यक्ष दिलीप दे को हटाकर बप्पा चटर्जी को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। बप्पा चटर्जी बर्नपुर के रहने वाले हैं और पार्टी के युवा चेहरे हैं। इससे पहले वे भाजपा युवा मोर्चा में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जाहिर है कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने युवा चेहरे बप्पा चटर्जी को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंप कर सियासी संदेश देने की कोशिश की है और कहीं ना कहीं युवा वर्ग को साधने का प्रयास किया है।

Post a Comment

0 Comments