आसनसोल :- आसनसोल के बर्नपुर रोड स्थित डॉली लॉज के पास नया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है। सोमवार की शाम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ। जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि साल 2015 से प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना योजना चलाई जा रही है। जन औषधि केंद्रों पर सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं मिलती है. इन केंद्रों पर दवाएं और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं।
बीजेपी के जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी ने कहा कि जन औषधि केंद्र से लोगों को जेनेरिक दवाइयां खरीदने पर 50 से लेकर 90% तक की छूट मिलेगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना शुरू की गई है। जन औषधि केंद्र की स्थापना से लोगों को ब्रांडेड दवाओं की तरह कम कीमत पर दवा की दवाएं मिल सकेंगी। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि आम जनता तक उचित दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की पहुंच हो। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के गरीब लोगों पर महंगी दवाइयों के बोझ को हटाने के लिए शानदार पहल की हुई है। सरकार ने देश में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों खोलने का अभियान चला रखा है।
0 Comments