रोटरी क्लब आॅफ रानीगंज की महिला शाखा ईनर व्हील क्लब आॅफ रानीगंज का तीसरा स्थापना समारोह शुक्रवार की शाम रोटरी क्लब आॅफ रानीगंज के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इसदिन ईनर व्हील क्लब आॅफ रानीगंज की नई टीम को दायित्व सौंपा गया। ईनर व्हील क्लब आॅफ रानीगंज की प्रेसिडेंट नियुक्त हुयी अनिषा भुवालका दूबे। ईनर व्हील क्लब आॅफ रानीगंज की आउटगोइंग प्रेसिडेंट जया संथोलिया ने क्लब की प्रेसिडेंट का चार्ज अनिषा भुवालका दूबे को सौंपा। स्थापना समारोह को संबंधित करते हुए क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष जय संथोलिया ने कहा कि बतौर क्लब की प्रेसिडेंट के नाते जो भी कमिटमेंट समाज से किया गया था, उसे निभाने का हर संभव प्रयास किया गया। इस दौरान कई उपलब्धियां भी मिली। आपने आपको पहचानने का अवसर भी मिला। मानव सेवा के क्षेत्र में क्लब हमेशा अपने वादे को निभाने का प्रयास किया है, फिर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो या समाज के कमजोर वर्ग के सावलंबन बनाने के लिए भोकेशनल ट्रेनिंग कैंप चलाने का हो। इन सभी क्षेत्रों में क्लब के सदस्यों को साथ लेकर सेवा देने का वादा निभाया है। क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष जया संथोलिया ने क्लब की इनकमिंग प्रेसिडेंट अनिषा भुवालका दूबे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनिषा भुवालका दूबे के नेतृत्व में ईनर व्हील क्लब एक नए मुकाम पर पहुंचेगी।
इस मौके पर अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण करने के बाद अनिषा भुवालका दूबे ने स्थापना समारोह को संबंधित करते वक्त भावुक हो उठी। अनिषा ने कहा कि मेरे पति राजेश दूबे और मेरे माता-पिता ने मुझे इस पद के लिए उत्साहित किया। अनिषा ने कहा कि मेरे पति ने मुझे इस दायित्व को दिल से स्वीकार करने और निभाने के लिए उत्साहित किया। वहीं मेरे पिता ओम भुवालका ने कहा कि व्यापार करना एक अलग बात है, परन्तु समाज के लिए, मानव जगत के लिए कुछ करना एक बड़े दायित्व की पहचान होती है और ऐसे मौके हर किसी को नहीं मिलते। कहा-जब भी मानव सेवा करने का मौका मिले, अपनी अलग पहचान, अपने हूनर को प्रदर्शित करने का मौका मिले तो कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। आज मैं ईनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट बनी हूं तो इसका श्रेय मेरे पति को जाता है। अनिषा भुवालका दूबे ने कहा कि ईनर व्हील क्लब एक अंतराष्ट्रीय महिला क्लब है। दूनिया के 100 देशो में लगभग 4 हजार शाखाएं है और 1 लाख 20 हजार सदस्य है। इस सम्मानीय संस्था का अध्यक्ष बनना स्वंय एक गर्व की बात है।
ईनर व्हील क्लब आफ रानीगंज वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष अनिषा भुवालका दूबे के साथ उनकी टीम में बतौर सचिव श्वेता बर्णवाल और कोषाध्यक्ष के रुप में बीणा बाजोरिया को दायित्व मिला है। ईनर व्हील क्लब आॅफ रानीगंज के तीसरे स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ.अवंतिका रावत, सम्मानीय अतिथि के रुप में मौसमी चटर्जी, रविन्द्र कौर वांधवा मुख्य रुप से उपस्थित थी।
0 Comments