रानीगंज: किसी भी सामाजिक संस्था में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं संस्था के लिए यह बेहद जरुरी है कि प्रतिद्वंदी दल खुले दिल से विजयी दल को स्वीकार करे और संस्था के विकास के लिए भरपुर सहयोग का हाथ बढ़ाएं। ऐसा ही उदाहरण रानीगंज मारवाड़ी युवा सम्मेलन के 2025-26 कार्यकारिणी समिति के चुनाव में प्रतिद्वंदी दल का नेतृत्व कर रहे ओम प्रकाश बाजोरिया ने दिया है। 33 वर्षो बाद रानीगंज मारवाड़ी युवा सम्मेलन के कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न हुआ और गुरुवार की शाम 7 बजे तक नतीजे भी सामने आ गए। इस चुनाव में मारवाड़ी युवा संघ ने भारी जीत दर्ज की। दाता श्रेणी के 2 सीटों में दोनो ही सीटों पर मारवाड़ी युवा संघ के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की और अजीवन एवं साधारण श्रेणी में सात सीटों में छह सीटों पर जीत दर्ज की। केवल एक सीट पर समाज बंधू के उम्मीदवार मनोज सिंघानिया ने जीत दर्ज की। मारवाड़ी युवा सम्मेलन के चुनाव में समाज बंधू दल का नेतृत्व कर रहे ओम प्रकाश बाजोरिया ने अपनी हार को दरकिनार करते हुए लिखित रुप में बधाई दी है। सिर्फ बधाई ही नहीं जीत कर आने वाली युवा संघ की टीम को अपने दल की ओर से संपूर्ण सहयोग का भी भरोसा दिलाया। ओम प्रकाश बाजोरिया ने बताया कि जीत-हार किसी भी चुनाव का एक महत्वपूर्ण और अंतिम हिस्सा है। परन्तु संस्था का विकास नियंत्रण रुप से चलने वाला पहलू है। इस चुनाव में प्रतिद्वंदिता करना केवलमात्र एक ही उद्देश्य था मारवाड़ी युवा सम्मेलन के संविधानिक ढांचे को मजबुत करना एवं चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को सभी सदस्यों तक पहुंचाना। क्योंकि 33 वर्षो बाद इस संस्था में चुनाव के अवसर उपलब्ध हुए। ओम प्रकाश बाजोरिया ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि मारवाड़ी युवा संघ के त्याग और मेहनत के लिए समाज बंधू की टीम बधाई देती है। इस संस्था के 350 से ज्यादा वोटर घर से निकलकर वोट देने के लिए मतदान केन्द्र में पहुंचे, इसका श्रेय भी मारवाड़ी युवा संघ को जाता है। इस चुनाव में अपनी करारी हार के बावजुद भी समाज बंधू का नेतृत्व कर रहे ओम प्रकाश बाजोरिया ने अपनी संस्कृति और उदारता का परिचय देते हुए महज 15 घण्टे के अंदर ही मारवाड़ी युवा सम्मेलन के व्हाट्सएप गुप में अपना संदेश पोस्ट कर कहा कि मारवाड़ी युवा सम्मेलन के उन्नति के लिए मारवाड़ी युवा संघ के निर्वाचित उम्मीदवार जो भी कार्य करेगी, समाज बंधू की पूरी टीम तन-मन-धन से उनके साथ खड़ा रहेगी।
0 Comments