Jamuria में मान स्टील एंड पावर कारखाने में क्रेन का चक्का फटने से ड्राइवर की मौत, 3 लोग घायल



जामुड़िया (राम बाबू यादव) :- आसनसोल नगर निगम के 7 नंबर वार्ड अंतर्गत जामुड़िया इंडस्ट्रियल एरिया के इकरा स्थित मान स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाने में क्रेन का चक्का ब्लास्ट होने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मौके पर मौजूद अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के तरफ से कारखाना प्रबंधन के साथ बैठक की गई। श्रमिक संगठन के तरफ से मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। हालांकि इस दुर्घटना को लेकर मान स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाना प्रबंधन के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं। 



घटना के बारे में INTTUC नेता विद्युत गोराई ने बताया कि मान स्टील एंड पावर लिमिटेड में कुछ काम चल रहा था उसी समय क्रेन का ड्राइवर नीचे उतरा और चक्के में कुछ ठीक कर रहा था। उसी समय अचानक चक्का फट गया। अचानक जोरदार विस्फोट हुआ और उसके चिथड़े उड़ गए। ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मौके पर मौजूद और तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र 46 वर्ष बताई जा रही है। मृतक संभवतः बिहार का रहने वाला है। INTTUC नेता विद्युत गोराई ने कहा की जगह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि क्रेन ड्राइवर का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने कारखाना प्रबंधन से अनुरोध किया कि मृतक के परिजनों के आने तक शव को यहां से नहीं हटाया जाए। लेकिन मृतक के शव को अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा एवं नौकरी दिए जाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments