रानीगंज : प्राचीन शहर रानीगंज में बाजार-हाट करने आने वाले लोगो के समक्ष पार्किंग की समस्या बेहद जटिल थी। वाहन लेकर लोग रानीगंज में बाजार-हाट करने आने में कतराते थे। इसका सबसे बड़ा कारण है पार्किंग की समस्या। पार्किंग न होने से शहर में हमेशा जाम लगा रहता है। हालांकि रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमो के तहत बनाए गए वन-वे से लोगो को राहत तो मिली, परन्तु जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पायी है। अब जल्द ही पार्किंग की समस्या समाप्त हो जाएगी। शहर में बाजार-हाट करने आने वाले लोगो को शहर के बीच ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी, परन्तु जाम से शहर वासियों को कितना निजात मिलेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा। शहर वासियों के लिए यह खुशी की बात है कि रानीगंज चेम्बर आॅफ कामर्स के प्रयास से एवं राज्य सरकार के आदेश पर शहर में जल्द ही पार्किंग उपलब्ध होंगे। यह पार्किंग स्थल रानीगंज शहर की लाइफ-लाइन एनएसबी रोड नेताजी मूर्ति के समीप स्थित पीडब्ल्यूडी की जगह पर की जा रही है। सोमवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रस्तावित पार्किंग स्थल का दौरा किया और जंगलो की सफाई के आदेश दिए। इसदिन जंगल सफाई कार्यक्रम भी आरंभ कर दिया गया। मौके पर पहुंचे रानीगंज चेम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया, सचिव मनोज केसरी, चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया, अरुमय कुण्डू, तारकेश्वर कर, राजेश गनेरीवाल एवं अनिल लोहारुवाला समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। शहर के मध्य पार्किंग निर्माण का सपना पूरा होता देख चेम्बर आॅफ कामर्स के सदस्यो ने मिठाई बांटकर खुशी की इजहार किया। इस मौके पर चेम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि गत 29 जुन को दुर्गापुर के सृजनी हाॅल में आयोजित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक में रानीगंज चेम्बर आॅफ कामर्स ने पार्किंग की समस्या उठायी थी। मुख्यमंत्री ने इसपर गंभीरता से समस्या को सुना और हल करने की शुरुआत की दी। रानीगंज चेम्बर आॅफ कामर्स मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापन देता है। अरुण भरतिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की यह जमीन काफी लंबे समय से खाली पड़ी हुयी थी। इस जगह का कोई खास इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इसलिए इस जगह को ही पार्किंग के लिए उपयुक्त समझा। लगभग 6 बीघा जमीन का यह दायरा है। 200 मोटर बाइक और 70 कार आसानी से पार्किंग किया जा सकता है। विशेष सूत्रों का कहना है कि पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वचुअली करेंगी। हालांकि अभी तक शिलान्यास तारिख पर मुहर नहीं लगी है। परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 सिंतबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वचुअली पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास कर सकती है और इस मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, विधायक तापस बनर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं पश्चिम बर्दवान जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
0 Comments