आसनसोल :- वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस अभी से ही तैयारी में जुट गई है। फिलहाल तृणमूल युवा कांग्रेस के तरफ से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आसनसोल उत्तर विधानसभा एक और दो नंबर ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर एवं INTTUC के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, एमआईसी गुरदास चटर्जी, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल और तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता मृत्युंजय पाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि पार्टी के तरफ से उन्हें तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का दायित्व तब सौपा गया था, जब पार्टी सत्ता में नहीं थी। वर्ष 2011 में जब राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उन्हें दायित्व सौपा था। उनकी हमेशा से कोशिश रही की पार्टी के संगठन को मजबूत किया जाए।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता मृत्युंजय पाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। हमलोग का मुख्य उद्देश्य है कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाना है।
0 Comments