आसनसोल :- आसनसोल में पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सामने शुक्रवार को आशा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल पौर स्वास्थ्य कर्मी यूनियन के पैनल तले इस प्रदर्शन में जिले भर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा कर्मी शामिल हुई। उन्होंने वेतन वृद्धि समेत विभिन्न सुविधाएं देने की मांग पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
आशा कर्मियों का कहना है कि पिछले 3 वर्षों से उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उन्हें सिर्फ साढ़े 4 हजार रुपए वेतन मिलता है। इसके अलावा अतिरिक्त सुविधाएं भी नहीं प्रदान की जाती है। उनका कहना है कि अभी हाल ही में राज्य के मंत्रियों से लेकर विधायकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी की गई है। परंतु दिन-रात सेवा देने वाली आशा कर्मियों के वेतन में वर्षों बाद भी कोई वृद्धि नहीं की जा रही है। आशा कर्मियों को सरकारी कर्मियों की स्वीकृति देने की मांग की गई हैं।
0 Comments