DM ने किया Asansol बाजार का दौरा, डेंगू नियंत्रण के उपायों का लिया जायजा



आसनसोल :- पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम एस पन्नाबलम ने मंगलवार को आसनसोल बाजार का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने आसनसोल बाजार का दौरा कर डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए किया जा रहे उपाय के बारे में जानकारी ली। साथ ही बाजार में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।



चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आसनसोल बाजार इलाके में डेंगू के मामले पाए गए हैं। इसलिए डीएम ने बाजार का दौरा कर वहां की साफ सफाई का निरीक्षण किया। साफ सफाई की व्यवस्था और डेंगू नियंत्रण के उपाय को देखकर डीएम ने संतोष प्रकाश किया। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। आसनसोल बाजार में नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है।

Post a Comment

0 Comments