रानीगंज :- पूरे शिल्पांचल के साथ-साथ रानीगंज में भी काली पूजा की धूम मची है। तमाम जगहों पर मां काली की आराधना की जा रही है।
रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक और एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कई जगहों पर काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड अंतर्गत स्कूल पाड़ा में शैलजा कानन सार्वजनिक काली पूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन विधायक तापस बनर्जी ने किया। इस मौके पर रानीगंज थाना के आईसी सुदीप दासगुप्ता व कौशल सिंह समेत अन्य कई विशिष्ट लोग मौजूद थे। इसके साथ ही विधायक तापस बनर्जी ने अशोक पल्ली उन्नयन समिति के तरफ से आयोजित काली पूजा पंडाल का भी उद्घाटन किया। विधायक तापस बनर्जी ने तमाम लोगों को काली पूजा दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सभी पर्व एवं त्योहार आपस में मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ बनाने की जरूरत है। कोई भी पर्व अथवा त्यौहार हो सभी लोग एक दूसरे से खुशियां सजा करें और कोशिश करें कि हर किसी के चेहरे पर मुस्कान रहे। वहीं दूसरी तरफ रानीगंज थाना में भी धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया है। थाना परिसर में ही भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है और मां काली की मूर्ति स्थापित की गई है। साथ ही पूरा थाना परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। काली पूजा के अवसर पर थाना में हर रोज विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है।
0 Comments