पूर्व बर्दवान :- बर्दवान के तेलीपुकुर इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान रुपयों से भरे बैग के साथ एक चार पहिया वाहन को पकड़ा। इस घटना से इलाके में भारी तनाव फैल गया। घटना की खबर पाकर बर्दवान थाने के आईसी सुखमय चक्रवर्ती, डीएसपी ट्रैफिक 2 राकेश चौधरी समेत ट्रैफिक विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वाहन में इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाने पर पुलिस ने चारपहिया वाहन और उसमें सवार लोगों को जब्त कर थाने ले आयी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर इस घटना पर रहस्य बना हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बर्दवान के तेलीपुकुर इलाके में ट्रैफिक पुलिस नाका चेकिंग कर रही थी। तभी आरामबाग की ओर से सदरघाट पुल पार कर बर्दवान शहर में प्रवेश कर रहे एक काले चारपहिया वाहन को पुलिस ने रोका। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को एक बड़े बैग में 500 रुपये के नोटों का बड़ा बंडल मिला। आरोप है कि इतने रुपए क्यों, कहां से ले जाए जा रहे थे, इस सवाल का कोई भी कार सवार जवाब नहीं दे सका। इसके बजाय, उस समय यात्रियों ने बर्दवान में अपने कई परिचितों को फोन किया और बताया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। हालांकि, कार में भारी मात्रा में रुपए पाए गए और पुलिस ने यात्रियों सहित कार को जब्त कर लिया क्योंकि वे पुलिस के सामने उचित दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
0 Comments