दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- दुर्गापुर के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ के पास सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृत बाइक सवारों में से एक का नाम सुशांत दास बैराग्य है और दूसरा उसका रिश्तेदार है। ये दोनों दुर्गापुर के ही बुदबुद इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार की देर रात यह घटना घटी। शुशांत दास बैराग्य अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर बीरभूम से पानागढ़-मोड़ग्राम स्टेट हाईवे से पानागढ़ की ओर आ रहे थे। तभी कांकसा के मिनी बाजार के पास बीरभूम जा रही एक ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। सूचना मिलने पर कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल बाइक सवारों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गयी।
वहीं दूसरी तरफ पानागढ़- मोड़ग्राम स्टेट हाइवे पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि राज्य की यह सड़क वन वे नहीं होने के कारण बाइक चालक व छोटी कार चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं। समय के साथ इस स्टेट हाइवे पर छोटे-बड़े वाहनों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ा है। पानागढ़-मोड़ग्राम स्टेट हाईवे दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल को जोड़ने वाले सड़कों में से एक है। वाहन चालकों के अनुसार यदि यह स्टेट हाईवे वन-वे होता तो दुर्घटना की समस्या से निजात मिल जाती। इसके अलावा, डंपरों, लॉरियों और लंबी दूरी की बसों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की प्रवृत्ति के कारण दुर्घटना दर अपेक्षाकृत अधिक है।
0 Comments