आसनसोल :- आसनसोल के 13 नंबर मोड़ के पास एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। भले ही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन बड़े आकार के पेड़ के गिरने की वजह से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। जिसके कारण काफी देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। जिस जगह पर यह प्राचीन एवं बड़े आकार का पेड़ गिरा वहां से चंद सेकंड पहले एक मारुति गुजरी थी। लेकिन राहत की बात यह रही की मारुति के चले जाने के बाद पेड़ सड़क पर गिरा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 1 साल पहले पेड़ की कटाई छटाई की गई थी। मौजूदा समय में पेड़ सूख चुका था और खतरनाक स्थिति में पड़ा हुआ था। आखिरकार शुक्रवार की देर रात पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। अगर मारुति पेड़ की चपेट में आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि देर रात जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे उसी समय अचानक एक जोरदार विकट आवाज हुई। जब उन्होंने घर से बाहर निकाल कर देखा तो पाया कि बड़े आकार का पेड़ सड़क पर गिरा था। जिस जगह पर यह घटना घटी वहां आसपास से कई आवास मौजूद है। ऐसे में स्थानीय लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि पेड़ रात के अंधेरे में गिरा जब सड़क पर चहल-पहल कम रहती है। अगर यही घटना दिन में होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
0 Comments