Asansol District court के वकीलों ने गेट बंद कर प्रदर्शन किया, वकील पर हमले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग



आसनसोल :- एक वकील के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर आसनसोल जिला अदालत के वकीलों ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को आसनसोल बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील आंदोलन पर उतरे और इस दौरान जिला अदालत के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं पुलिस के वाहनों को कोर्ट परिसर के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए अदालत परिसर में थोड़ी देर के लिए उत्तेजना पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना के IC कौशिक कुंडू मौके पर पहुंचे और वकीलों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी व सचिव बानी मंडल समेत अन्य सदस्यों से बातचीत की। लेकिन अंतिम खबर मिलने तक कोर्ट में वकीलों का आंदोलन जारी था। 



आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा की आसनसोल नगर निगम के 48 नंबर वार्ड अंतर्गत बूधा इलाके में वकील अभिषेक चौबे कुछ दिनों पहले शादी समझ में जा रहे थे। इस दौरान 20 से 25 युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। उन्हें घर से खींच कर ले गए और काफी बेरहमी से उनकी पिटाई की। इस घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और वकीलों ने थाना के IC से मुलाकात कर हमले में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। जिला अदालत के वरिष्ठ वकील राजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को मैनेज करने का प्रयास कर रही है। लेकिन बार एसोसिएशन की मांग है कि पुलिस को इस मामले में सभी अभियुक्तों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ अविलंब एक्शन लेना होगा।

Post a Comment

0 Comments