आसनसोल :- राज्य सरकार द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल और दुर्गापुर में दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। दुर्गापूजा कार्निवल को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-जोर से तैयारी शुरू हो गई है। आसनसोल में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने कार्निवल की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। इस टीम में जिला शासक पोन्नाबलम एस, पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, आसनसोल नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बर्नपुर रोड बीएनआर मोड़ भगत सिंह मोड़ एवं आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा कार्निवल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तमाम विषयों पर चर्चा की। बताया जाता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जीटी रोड पर सर्किट हाउस के निकट कार्निवाल का आयोजन होगा। बीएनआर मोड की ओर से शोभायात्रा आएगी और पुलिस लाइन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। आसनसोल स्टेडियम में सभी प्रतिमा एकत्रित होकर कोर्ट होते हुए आएगी। कार्निवल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा कमेटी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
0 Comments