दुर्गापुर :- 34 जिलों के डीएम, पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों की फर्जी स्टंप बनाकर आग्नेयास्त्र के लाइसेंस जारी करके तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार के बक्सर निवासी धर्मेंद्र उपाध्याय, आसनसोल के कुल्टी के निवासी विक्की यादव, राकेश बरनवाल और आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र निवासी कैलास सुनहावन के रूप में की गई है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने दुर्गापुर के कोकओवेन पुलिस स्टेशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस पूरे मामले का खुलासा किया।
उन्होंने आगे बताया कि विक्की से पूछताछ के बाद मुख्य सरगना धर्मेंद्र यादव को बिहार के बक्सर से और राकेश और कैलास को आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। डीएम और पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक की फर्जी स्टंप बरामद की गई हैं। कई आग्नेयास्त्र लाइसेंस और देश में निर्मित सिंगल बैरल बन्दूक भी मिला है। गिरफ्तार लोगों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने चार दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। गिरफ्तार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह में और कौन शामिल है? उनकी तलाश भी शुरू कर दी गई है।
0 Comments