Andal में ECL कर्मी पति और पत्नी की रहस्यमय मौत, आवास से बरामद हुआ शव


अंडाल :- अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बाबूईसोल कॉलोनी में एक दंपत्ति की रहस्यमय मौत को लेकर सनसनी फैल गई। आवास से ही पति-पत्नी का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान धनंजय चंद्र (48) और बसंती चंद्र (43) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि उनकी मौत पर अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 



स्थानीय लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह धनंजय चंद्र का शव उनके आवास के बरामदे में फंदे पर लटकता हुआ बरामद किया गया। जबकि उनकी पत्नी का शव घर के भीतर बिस्तर पर पड़ा था। बताया जाता है कि धनंजय चंद्र ईसीएल के बांसड़ा को लियरी में कार्यरत थे। वक्तानगर का निवासी होने के बावजूद वे बाबूईसोल कॉलोनी में ईसीएल के आवास में रहते थे। जबकि बसंती चंद्र का मायका दुर्गापुर फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवघनपुर इलाके में है। खबर पाकर उनके मायके के लोग भी मौके पर पहुंचे। वहीं पति-पत्नी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की घटना को लेकर हर कोई हैरान है। 


बताया जाता है कि उनके आवास की खिड़की खुली हुई थी और सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर आवास के भीतर पड़ी तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। थोड़ी देर में ही यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बहरहाल फिलहाल यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पति-पत्नी की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

0 Comments