दुर्गापुर :- दुर्गापुर स्टील प्लांट अस्पताल (मेन हॉस्पिटल) के फार्मेसी डिपार्टमेंट में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में फार्मेसी डिपार्मेंट में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। सोमवार सुबह डिपार्टमेंट के कर्मी जब यहां पहुंचे तो अग्निकांड का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में अस्पताल के फार्मेसी डिपार्मेंट के कंप्यूटर से लेकर सभी जरूरी सामान जलकर राख हो गए। इसके अलावा बड़ी संख्या में दवाइयां भी जलकर नष्ट हो गई है। ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि आखिर अस्पताल के फार्मेसी डिपार्टमेंट में आग कैसे लगी। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार अभी हाल ही में दुर्गापुर स्टील प्लांट अस्पताल के फार्मेसी डिपार्टमेंट में मरम्मत का कार्य हुआ था। हर रोज हजारों की संख्या में मरीज अस्पताल से दवाइयां लेते हैं। परंतु फार्मेसी डिपार्टमेंट में हुए अग्निकांड के कारण मरीजों को दुर्गापुर स्टील टाउनशिप के बी-जोन और ए-जॉन में डीएसपी द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों से दवाइयां लेने के लिए कहा गया है।
0 Comments