जामुड़िया :- चोर होने के संदेह में एक श्रमिक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर एक गैर सरकारी कारखाने के सुरक्षा गार्डों पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया।
रविवार को मृतक के परिजनो और स्थानीय लोगों ने कारखाने के गेट के सामने प्रदर्शन किया। यह घटना जामुड़िया के इकरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड में हुई। मृत श्रमिक का नाम सारथी गोराई है और वह जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा पुलिस फाड़ी के हिजलगोड़ा इलाके के पाथरचुर गांव का रहने वाला था।
इस घटना को लेकर कारखाने के गेट के सामने तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाद में सूचना पाकर जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस विधायक हरेराम सिंह भी कारखाना पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ कारखाना प्रबंधन से भी बातचीत की।
मृत श्रमिक के साथ काम करने वाले अन्य श्रमिकों ने कारखाने के सुरक्षा गार्डों पर गंभीर आरोप लगाए।
इस घटना की खबर सुनते ही परिवार समेत इलाके के लोग श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाना के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर सारथी गोराई ने चोरी की थी तो उसे पुलिस को क्यों नहीं सौंपा गया।
इस संबंध में श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह चोरी से जुड़ा मामला है और इस घटना के लिए कारखाना प्रबंधन जिम्मेदार नहीं है।
0 Comments